रांची/चतरा। पूर्व सांसद इंदर सिंह नामधारी को शनिवार को अचार संहिता के उल्लंघन के एक मामले में न्यायालय ने बरी कर दिया। वह चतरा चतरा व्यवहार न्यायालय में उपस्थित हुए थे। अदालत ने मामले की सुनवाई के के बाद नामधारी को बरी कर दिया।
मामला वर्ष 2009 का था। लोकसभा चुनाव के दौरान श्री नामधारी पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था। कोर्ट परिसर से बाहर निकलकर श्री नामधारी ने कहा कि आचार संहिता के मामले में कोर्ट ने मुझे बरी किया है। कोर्ट ने मेरे पक्ष में फैसला सुनाया जिसका मैं सम्मान करता हूं। मौके पर कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे।