नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि जम्मू कश्मीर के उरी में सेना के बेस कैंप पर हमले के पीछे जो भी लोग हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, “ हम उरी में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की तीखी निंदा करते हैं। इस घृणित हमले के पीछे जो लोग भी हैं उन्हें बख्शा नही जाएगा।” उन्होंने कहा कि, “उरी में शहीद जवानों को सलाम करता हूं। राष्ट्र उनकी सेवा को सदैव याद रखेगा। मेरी संवेदना शहीदों के शोक संतप्त परिवारों के साथ है।” प्रधानमंत्री ने बताया कि उन्होंने रक्षामंत्री और गृहमंत्री से हालात के बारे में बात की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर हालात का जायजा लेने स्वयं जम्मू कश्मीर जाएंगे।