नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के उरी में रविवार को सेना के 12 ब्रिगेड के हेडक्वार्टर पर हुए आत्मघाती आतंकी हमले की निंदा करते हुए केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने सोमवार को कहा कि इस हमले में पकिस्तान के आतंकियों का हाथ है और इस बात के भारत के पास अहम सबूत मौजूद हैं। रिजिजू ने यह भी कहा कि हमें पाकिस्तान की प्रतिक्रिया पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है क्योंकि सब कुछ लोगों के सामने है। इससे पहले, किरण रिजिजू ने मातृभूमि के लिए अपने जीवन का बलिदान करने वाले उरी हमले के शहीदों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हमलावरों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।
गौरतलब है कि भारी हथियारों से लैस आतंकियों ने रविवार तड़के उत्तर कश्मीर के उरी नगर स्थित सेना के एक बटालियन मुख्यालय पर हमला किया। इस हमले में 17 जवान शहीद हो गए और 20 अन्य घायल हो गए। हमले में शामिल सभी चार आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया।