नई दिल्ली । उरी में सेना की यूनिट पर हुए भीषण आतंकी हमले में अपने 17 जवान गंवाने वाले भारत ने पाकिस्तान को दुनिया को अलग-थलग करने और उसे आतंकी देश घोषित करने की रणनीति बनाई है। सूत्रों के मुताबिक सोमवार दोपहर पीएम नरेंद्र मोदी के आवास पर हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया। हमारे सहयोगी एक चैनल के मुताबिक इस मीटिंग में पीएम ने कहा कि हमें राजनयिक स्तर पर पाकिस्तान को अलग-थलग करने के प्रयास करने चाहिए। इस उच्च स्तरीय मीटिंग में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, वित्त मंत्री अरुण जेटली, सेना प्रमुख दलबीर सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल मौजूद थे। बैठक में मौजूद सभी मंत्रियों, एनएसए और सेना प्रमुख ने माना कि इस हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता के सबूत हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal