लखनऊ। यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम के मुख्य प्रधान प्रबंधक (संचालन) एचएस गाबा ने मंगलवार को कहा कि रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के नेताओं से कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर सफल वार्ता हुई है। इस वार्ता में कई बिंदुओं पर सहमति भी बनी है। इसके बावजूद अगर परिषद के नेता बसों का चक्का जाम करने की कोशिश करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि परिषद की ओर से बस हड़ताल का नोटिस देने के बाद हड़ताल खत्म करने की सूचना निगम प्रशासन को नहीं दी गई है,जबकि परिषद के प्रांतीय महामंत्री गिरीश मिश्र सोमवार को हुई सफल वार्ता में मौजूद थे।
श्री गाबा ने कहा कि रोडवेज कर्मचारियों की 15 सूत्रीय मांगों को लेकर चर्चा हुई। मुख्य मांगों में 12 सौ मृतक आश्रितों की भर्ती की जा चुकी है। इसके अलावा संविदा कर्मियों को नियमित करने की कार्रवाई चल रही है। साथ ही वेतन विसंगतियों को दूर करने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि सोमवार देर रात तक परिषद के महामंत्री की ओर से बस हड़ताल वापस लेने के संबंध में कोई सूचना नहीं दी गई। उधर,परिषद के उपाध्यक्ष राकेश सिंह ने मंगलवार को यहां कहा कि रोडवेज कर्मचारियों की कई मांगों पर अभी सहमति नहीं बनी है। इस वजह से एक बार फिर निगम प्रबंधक से वार्ता होने के बाद ही हड़ताल करने या न करने के बारे में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
गौरतलब है कि रोडवेज कर्मचारियों ने मंगलवार की आधी रात से अपनी मांगों के लिए हड़ताल करने की चेतावनी परिवहन निगम को दे रखी है, जिस पर अभी भी असमंजस बना हुआ है।