नई दिल्ली। उरी में सेना की यूनिट पर हुए भीषण आतंकी हमले के बाद जम्मू और कश्मीर की स्थिति की समीक्षा करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार सुबह ग्रह मंत्रालय में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई । इस बैठक में राज्य मंत्री जीतेन्द्र सिंह, विदेश सचिव एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल, ख़ुफ़िया विभाग के निदेशक, रॉ प्रमुख तथा रक्षा मंत्रालय और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया । यह बैठक करीब एक घंटे तक चली। इस बैठक से पहले सोमवार की सुबह भी हमले के मद्देनजर गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई थी । जिसमे श्री सिंह ने जम्मू-कश्मीर की, खासकर सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की थी ।
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक –
सोमवार दोपहर प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई करीब डेढ़ घंटे की बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, वित्त मंत्री अरूण जेटली, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें 18 जवान गवाने वाले भारत ने पाकिस्तान को दुनिया को अलग-थलग करने और उसे आतंकी देश घोषित करने की रणनीति बनाई थी ।
गौरतलब हो कि रविवार को तड़के उरी में सैन्ये शिविर में हुए हमले में सेना के 18 जवान शहीद हो गए थे। सेना ने भी चार आतंकवादियो को ढेर कर दिया था ।