अमृतसर। अमृतसर में डीएवी स्कूल की एक बस मंगलवार दोपहर महावा के पास बनी हुई डिफेंस नहर में गिर गई। इस हादसे में 8 बच्चों की मौत हो गई। वहीं, घायल हुए 10 छात्रों को नजदीकी अस्पतालों मेंं भर्ती कराया गया है। हादसे के समय बस में 50 बच्चे सवार होने की जानकारी है। हादसा उस सयम हुआ जब बस बच्चों को स्कूल से घर छोडऩे जा रही थी। घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।जानकारी के मुताबिक डीएवी पब्लिक स्कूल, अटारी, अमृतसर की बस महावा के नजदीक बने डिफेंस ड्रेन में गिर गई। स्कूल के छात्रों को घर छोडऩे के लिए जा रही बस में 50 बच्चों के होने की बात कही जा रही है। हादसे का कारण ड्राईवर का बस पर नियंत्रण खो देना बताया जा रहा है। जिसकी वजह से अनियंत्रित होकर बस नहर में गिर गई।बताया जा रहा है, ज्यादात्तर बच्चे पंजाब में सीमावर्ती जिले के हैं। हादसे में घायल हुए बच्चों को अमृतसर में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।