मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रैस सनी लियोन अपने जीवन पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘मोस्टली सनी’ की भारत में रिलीज के खिलाफ हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि यह उनकी कहानी के साथ न्याय नहीं करती। ‘मोस्टली सनी’ सनी के जीवन के सफर को दिखाती है।फिल्म की कहानी कनाडा के ओंटारियो प्रांत से लेकर लॉस एंजिलिस तक के उनके सफर, उनके दुनिया के सबसे बड़े एडल्ट फिल्मों के स्टारों में शामिल होने से लेकर बॉलीवुड में मुख्यधारा की फिल्मों में उनके करियर शुरू करने की कहानी बयां करती है। सनी लियोन ने कहा, ‘‘मैं उम्मीद करती हूं कि यह भारत में रिलीज ना हो। क्योंकि यह मेरी कहानी नहीं है। यह किसी और का विचार, किसी और की दृष्टि है। आपके जीवन की कहानी बयां करने का अधिकार आप के अलावा किसी और को नहीं है।’’साथ ही सनी ने कहा कि वह नहीं चाहती कि फिल्म भारत में रिलीज हो क्योंकि यह उनके जीवन पर बनी डॉक्यूमेंट्री से कहीं ज्यादा ‘‘किसी और के विचार’’ को दिखाती है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal