मुंबई। राज्य की महिला व बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे ने जे जे अस्पताल जाकर राकांपा नेता व आघाडी सरकार में उप मुख्यमंत्री रहे छगन भुजबल का हालचाल जाना। श्री भुजबल इन दिनों जेल में हैं और बीमार होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराये गये हैं।
राकांपा नेता छगन भुजबल गत मार्च माह से जेल में बंद हैं। उन पर करोडों रूपये के भ्रष्टाचार का आरोप है। गत 17 सितम्बर से उनका जे.जे. अस्पताल में डेंगू से पीडित होने के कारण इलाज चल रहा है। बुधवार को महिला व बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे ने जे.जे. अस्पताल में जाकर उनसे मुलाकात की। राकांपा नेता छगन भुजबल और भाजपा नेता स्व गोपीनाथ मुंडे ओबीसी समाज के नेता के रूप में विख्यात रहे हैं। एक ही समाज के होने के कारण दोनों में घनिष्ठता भी थी। राजनीतिक गलियारे में चर्चा हो रही है कि पंकजा मुंडे ने अपने पिता की नजदीकियों को देखते हुए भुजबल से मुलाकात की है।