लखनऊ। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को राजधानी के बालागंज चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला फूंककर विरोध जताया। पुतला दहन से पूर्व मंच के कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर जम्मू में शहीद हुए सैनिकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।मुस्लिम राष्ट्रीय मंच अवध प्रान्त के सह संयोजक सैय्यद हसन कौसर ने इस मौके पर कहा कि पाकिस्तान हमेशा किसी न किसी रूप में आतंकवादियों की मदद करता है। भारत को कई बार इसके पुख्ता सबूत भी मिले, फिर भी पाक इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है। पाकिस्तान द्वारा छुप-छुपकर भारतीय सैनिकों पर हमला करना यह दर्शाता है कि भारत के साथ खुला युद्ध करने की हिम्मत उसमें नहीं है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal