नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को यौन उत्पीड़न मामले में दिल्ली की अदालत से जमानत मिल गई है। कल गिरफ्तारी के बाद अमानतुल्ला को साकेत कोर्ट ने एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था, जिसके बाद अाज उन्हें जमानत दे दी गई।अमानतुल्ला खान पर उनके साले की पत्नी ने यौन शोषण का अाराेप लगाया है, जबकि अमानतुल्ला खुद पर लगे आरोपों को गलत बता रहे हैं। अमानतुल्ला का कहना है कि उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। अमानतुल्ला के मुताबिक, आरोप लगाने वाली महिला को उनका साला तलाक के कागजात भी भेज चुका है। छेड़छाड़ के आरोपों के बाद अमानतुल्ला ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन पार्टी ने इसे पारिवारिक मामला बताते हुए उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal