नई दिल्ली। टीवी पर पापुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के प्रमुख और लोकप्रिय चेहरे नवजोत सिंह सिद्धू के शो छोडऩे की संभावना जताई जा रही थी। इससे पहले खबरें थी कि सिद्धू पंजाब में चुनावों की तैयारियों के मद्देनज़र सिद्धू शो छोड़ रहे हैं। दरअसल सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू का कहना था कि सिद्धू अब अपना पूरा ध्यान पंजाब की राजनीति में लगाएंगे। इसलिए 30 सितंबर तक के कपिल शर्मा के सारे शो रिकॉर्ड कराके सिद्धू ने उन्हें गुडबाय बोल दिया है। खबरें हैं कि कपिल के शो से सिद्धू को सालाना 25 करोड़ रुपये की आमदनी होती है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal