चंडीगढ़। जम्मू-कश्मीर के उरी में आतंकवादी घटना के बाद सीमा पर व्याप्त तनाव के बीच पंजाब में स्पाई कबूतर पकड़ा गया है। इस कबूतर के पंख पर उर्दू में कुछ शब्द लिखे गये हैं। पंजाब पुलिस को आशंका है कि यह कबूतर सीमा पार पाकिस्तान से आया है। सेना पूरे मामले की अपने स्तर जांच कर रही है।
होशियारपुर के मोटला गांव निवासी नरेश नाम के व्यक्ति को शुक्रवार को अपनी छत पर एक कबूतर दिखायी दिया जिसके शरीर पर उर्दू में कुछ लिखा हुआ था। नरेश ने शक होने पर पूरी जानकारी पुलिस को दी। सीमावर्ती क्षेत्र में संदिग्ध कबूतर देखे जाने की सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गयी। पुलिस ने पूरे मामले में गोपनीयता बरतते हुए जाल बिछाकर उस संदिग्ध कबूतर को पकड़ा। पुलिस को कबूतर के पंख पर उर्दू में लिखे शब्दों का जब अनुवाद कराया, तो उसका अर्थ रविवार, बुधवार और शुक्रवार निकला। सूत्रों के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने तत्काल पूरे प्रकरण से सेना के उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है। फिलहाल कबूतर पुलिस के पास ही है लेकिन सूत्रों के अनुसार सेना पूरे मामले की अपने स्तर जांच कर रही है।गौरतलब है कि पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में कई बार पाकिस्तान से आये जासूसी कबूतर पकड़े गये हैं। वहीं उरी में हुए आतंकवादी हमले के बाद से ही पाकिस्तान से लगी सीमा पर सेना व बीएसएफ की सक्रियता काफी बढ़ गयी है। सुरक्षा एजेंसियां भी खासी सक्रिय हैं।