नई दिल्ली। उत्तर रेलवे ने स्वच्छता सप्ताह के तौर पर मनाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के समापन पर रविवार को “स्वच्छ आहार दिवस” मनाया। इस दौरान उत्तर रेलवे ने अपनी बेस किचन, फूड आउटलेट्स, रेलवे स्टेशनों एवं रेलगाड़ियों में जन आहार स्टॉल्स पर स्वच्छ, स्वादिष्ट तथा गुणवत्ता परिपूर्ण भोजन पर विशेष बल दिया।
रेलवे स्टेशनों के स्थानों का हुआ गहन निरीक्षण-
रेलवे बोर्ड के सदस्य (चल स्टॉक) हेमन्त कुमार, आईआरसीटीसी के चेयरमैन तथा मैनेजिंग डायरेक्टर, डा. ए.के. मनोचा तथा उत्तर रेलवे के मुख्य यांत्रिक इंजीनियर ए.के. हाण्डा ने आईआरसीटी की बेस किचन का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने बेस किचन के प्रत्येक भाग जैसे कच्ची सामग्री, कुकिंग एरिया तथा पैकेजिंग इत्यादि सेक्शनों का बारीकी से निरीक्षण किया। इसी प्रकार उत्तर रेलवे के विभिन्न मंडलों के अनेक अधिकारियों ने भी उत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों तथा रेलगाड़ियों में उपलब्ध खानपान प्रतिष्ठानों, पेयजल सुविधाओं, पैंट्रीकारों तथा स्टेशन पर स्थित खानपान इकाईयों का गहन निरीक्षण किया। विभिन्न स्टेशनों पर स्वच्छता जागरूकता की अपील एवं संदेशों वाले नुक्कड़ नाटकों का आयोजन भी किया गया।
442 दोषियों को मिला दंड –
रेलवे ने इससे पूर्व शनिवार को “स्वच्छ समपर्ण दिवस” का आयोजन किया था। इस दौरान 66 स्वच्छता अभियान चलाये गए तथा एंटी लिटरिंग अभियान के अन्तर्गत दोषी पाए गए 442 व्यक्तियों से जुर्माने के रूप में 54 हजार रूपये वसूले गये।