Sunday , January 5 2025

खंडवा में एक नवम्बर को सम्मानित होंगी कुश्ती की पदक विजेता साक्षी मलिक

sachiखंडवा। मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह ने बताया कि खंडवा में आगामी एक नवम्बर से होने वाली राष्ट्रीय स्कूली कुश्ती प्रतियोगिता में ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक को आमंत्रित किया जाएगा।

सुश्री मलिक को मध्यप्रदेश सरकार की ओर से घोषित 25 लाख की राशि भेंट की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित रहेंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि इंदौर के मल्हार आश्रम को खेल विश्वविद्यालय के रूप में विकसित किए जाने के प्रस्ताव पर गहन विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 100 करोड़ की लागत से 32 एकड़ क्षेत्र में खेल विश्वविद्यालय विकसित किया जाएगा। विश्वविद्यालय में कक्षा एक से पाँचवीं तक के बच्चों को उनके मनपसंद खेलों का प्रशिक्षण देकर बचपन से उन्हें तैयार किया जाएगा। कक्षा छहसे 12वीं के विद्यार्थियों को इस खेल विश्वविद्यालय में उच्च-स्तरीय प्रशिक्षण देकर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिये तैयार किया जायेगा। खेल विश्वविद्यालय में 500 से अधिक खिलाड़ी के प्रशिक्षण की व्यवस्था रहेगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com