नई दिल्ली । भारत ने इस्लामाबाद में प्रस्तावित सार्क समिट में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया और अंततः उसे स्थगित ही करना पड़ा। वहीं अब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने भारत को चेतावनी दी है कि उसने अपने सामरिक परमाणु हथियारों को महज दिखावे के लिए नहीं रखा है पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि अगर पाकिस्तान को अपने अस्तित्व पर खतरा लगा, तो वह हर तरह के हथियारों का इस्तेमाल करने से पीछे नहीं हटेगा।
ख्वाजा ने कहा, ‘हमारे पास जो टैक्टिकल हथियार हैं और जो हमने ये प्रोग्राम्स डिवेलप किए हुए हैं, वह हमारी सुरक्षा के लिए हैं। हमने इन हथियारों को दिखावे के लिए नहीं रखा है। हमें अगर अपनी सलामती पर कोई खतरा दिखेगा, तो हम भारत को नेस्तनाबूत कर देंगे।’ आसिफ का यह इंटरव्यू 26 सितंबर को प्रसारित हुआ था। इससे पहले उन्होंने ऐसा ही बयान 17 सितंबर को Geo टीवी पर भी था। उसके ठीक एक दिन बाद ही उड़ी में हमला हुआ था।
इसके अलावा आसिफ ने कहा कि कश्मीर को आजादी मिलने के बाद भारत टूट जाएगा। आसिफ ने एपी के साथ बातचीत में कहा कि पाकिस्तान कश्मीर के लोगों को अपना नैतिक सहयोग देता रहेगा। ख्वाजा ने कहा, ‘जब कश्मीर में आजादी का आंदोलन सफल हो जाएगा तो यह भारत के अंत की शुरुआत होगी।’
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कहा, ‘कश्मीरी लोगों की कुर्बानियां जाया नहीं जाएंगी और जब कश्मीर को आजादी मिलेगी तो भारत टूट जाएगा और वह एकजुट नहीं रह सकेगा।’ ख्वाजा ने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत के साथ रिश्ते सुधारने की कोशिश की लेकिन हमें उनकी तरफ से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला।