Sunday , January 5 2025

भारतीय सेना के जवानाें की छुट्टियां रद्द, नौसेना कमान को भी अलर्ट रहने के आदेश

sana-inनई दिल्ली। भारत ने कल रात पाकिस्‍तानी क्षेत्र में सर्जिकल ऑपरेशन कर करीब 35 अातंकवादियाें काे मार गिराया। इस ऑपरेशन के बाद सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और साथ ही गुजरात से कश्मीर तक सेना, BSF और CRPF कर्मियों के जवानाें की छुट्टियां रद्द कर दी है। इसके अलावा सरकार ने पश्चिमी नौसेना कमान को भी अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं।

भारतीय सेना के डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल रणधीर सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर इस सर्जिकल कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। जनरल रणधीर सिंह ने कहा कि एलओसी के पार सर्जिकल स्ट्राइक की कार्रवाई रात भर चली। मारे गए आतंकियों के डीएनएल सैंपल भी पाकिस्तान को सौंपे जाएंगे। सेना की ओर से यह जानकारी देते हुए बताया गया कि यह ऑपरेशन आतंकियों के खिलाफ किया गया जो घुसपैठ कर जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंकी हमलों को अंजाम देने की फिराक में थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com