Sunday , January 5 2025

सिंगापुर में भारतीय मूल के अधिकारी पर बलात्कार आरोप,11 साल का कारावास

jalसिंगापुर। सिंगापुर में भारतीय मूल के व्यक्ति को नशे में धुत महिला के साथ बलात्कार के अपराध में 11 साल के कारावास और 12 कोडे लगाने की सजा दी गयी है। भारतीय मूल का 27 वर्षीय आरोपी सिंगापुर के समुद्र तटों पर गश्त लगाने वाले अधिकारी के तौर पर तैनात था और मई 2012 में उसने सिंगापुर के प्रसिद्ध द्वीप रिसार्ट सेन्टोसा में नशे में धुत एक महिला के साथ बलात्कार किया था।सिंगापुर अदालत में 15 दिन की सुनवाई के बाद इस साल की जुलाई में प्राम नायर को बलात्कार और यौन उत्पीडन का दोषी पाया।

सुनवाई के दौरान उसने अपने बचाव में खुद को पीडित की ‘नाराजगी का शिकार’ बताया और दावा किया 20 साल की राहत शिक्षक शराब की आदी और पार्टियों की शौकीन लडकी है।घटना की रात लडकी ने उसे और एक अन्य व्यक्ति को खुद ही ऐसा करने के लिए आमंत्रित किया था।

चैनल न्यूज एशिया के खबर के अनुसार, अभियोक्ता ने आरोपी के लिए 16 साल का कारावास और 15 कोडे लगाने संबंधी ‘अनुकरणीय सजा’ की मांग की। ताकि ‘‘नशे में धुत पीडितों के मामले में बलात्कार एवं यौन प्रताडतना की झूठी, घिसी पिटी मान्यताओं और गलत धारणाओं” के लिए नजीर पेश की जा सके।

चैनल ने उप लोक अभियोजक कविता उथरापति के हवाले से बताया, ‘‘आरोपी को यह सजा इस चेतावनी के साथ दी गयी, ‘‘यह मानना ठीक नहीं है कि ‘पार्टी में शराब पीने वाली लडकी ने आपसे ऐसा करने के लिए कहा।उल्लेखनीय है कि नायर ने छह मई 2012 को रात करीब 2:25 बजे बीच पार्टी मंे मिलने के बाद महिला से बलात्कार और उसका यौन उत्पीडन किया था और उस मौके पर जबरन उसे शराब पिला दी। नशे में धुत होने के बाद नायर ने उसे उसकी दोस्त से अलग करके पार्टी के स्थान से 80-90 मीटर दूर सिलोसो बीच पर ले गया, जहां उसने अचेत होने के बाद उसके साथ बलात्कार किया।

पार्टी में शामिल दो अन्य लोगों ने नायर को पीडित के साथ देखा था और उन्होनंे ही पुलिस का सूचित किया था। पीडित के मित्र ने बाद में उसे बीच की रेत पर निवस्त्र अवस्था में पाया। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। नायर को बलात्कार और यौन उत्पीडन के दो आरोपों में से प्रत्येक के लिए 20 साल तक का कारावास और कोडे लगाने की सजा दी जा सकती थी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com