Tuesday , January 7 2025

कोंडागांव मुठभेड़ में 1 नक्सली ढेर

k-nakजगदलपुर। छत्तीसगढ़ की कोंडागांव जिला पुलिस ने रविवार रात हुई मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली को मार गिराया, जिसके कब्जे से एक लोडेड पिस्टल जब्त की गई है। मृत नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है। इधर दंतेवाड़ा जिले में हुई मुठभेड़ में पुलिस के वीरता पूर्वक प्रदर्शन से नक्सली भाग खड़े हुए।

बस्तर आईजी एसआरपी कल्लूरी एवं कोंडागांव एसपी संतोष सिंह ने बताया कि बयानार थाने से डीएफ एवं सीएएफ का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। लौटते वक्त छेरी के जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस बल ने अविलंब मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी की। लगभग एक घंटे तक हुई गोलीबारी के बाद पुलिस के दबाव के चलते अंतत: नक्सलियों के हौसले पस्त हो गए और वे घने जंगल और अंधेरे का लाभ उठाकर भाग खड़े हुए। इस बार नक्सलियों ने पुलिस पर अत्याधुनिक हथियारों से हमला किया, बावजूद अपने मंसूबे में नाकाम रहे। अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान एक वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद किया गया है, जिसकी शिनाख्त की जा रही है। मौके से लोडेड पिस्टल समेत भारी मात्रा में विस्फोटक एवं दैनिक उपयोग की सामग्रियां जब्त की गई हैं।

इधर एक दंतेवाड़ा जिले में हुई एक अन्य मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली मैदान छोडक़र जंगल में भाग गए। घटनास्थल से नक्सली सामान बरामद किया गया है।बस्तर आईजी एसआरपी कल्लूरी के निर्देशन में चलाए जा रहे एंटी नक्सल अभियान में विगत नौ माह में 104 नक्सलियों को मार गिराया गया है। यहीं नहीं इस दौरान पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते करीब 500 से अधिक नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com