जोधपुर। निकटवर्ती पीपाड़ शहर के पीपलीनाडी नानण रोड पर रह रही एक महिला और उसके दो बच्चों का शव पानी के टैंक से बरामद किया गया। रविवार सुबह वह घर से निकली थी। पीहर पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है।पुलिस ने शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया है। शरीर पर जाहिरा चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस पूरे मामले की अनुसंधान कर रही है।
पुलिस ने बताया कि पीपाड़ शहर के नानण रोड स्थित पीपलीनाडी खुडेचा के जयराम माली की पत्नी सविता और उसके दो पुत्र दस वर्षीय करण व छह साल का अर्जुन रविवार सुबह घर से निकले थे। जब वह रात को नहीं लौटी तो पीपाड़ शहर पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई।
इधर, पुलिस को तीनों के शव नजदीक ही एक नाडी के पास बने पानी के टैंक में पड़े होने की सूचना मिली। वृताधिकारी सेठाराम बंजारा, थाना अधिकारी किशनलाल आदि वहां पहुंचे। सविता का पीहर नजदीक में खालोनिया बेरा में है। पीहर पक्ष भी सूचना मिलने पर वहां पहुंचा।पीहर पक्ष का कहना है कि उसकी शादी को 13 साल से ज्यादा हो गए। पीहर पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है।