Wednesday , January 8 2025

मिर्जिया में दिखेगा अबतक का सबसे बड़ा घोड़ों ,30 घोड़ों का इस्तेमाल

mrएक जमाना था जब यात्रा के लिए सबसे तेज माध्यम घोड़े हुआ करते थे। जमाना बदलाए तकनीक बदली और आज मशीनों ने घोड़ों की जगह ले ली। मिर्जिया में बॉलीवुड का अबतक का सबसे बड़ा चेस सीक्वेंस यानी घोड़े पर बैठकर पीछा करने वाला सीन है। इसमें तकरीबन 30 घोड़ों का इस्तेमाल हुआ है। घोड़ों संख्या में भी मिर्जिया ने बाजी मार ली है।

फिल्म में मिर्जिया का किरदार निभाने वाले हर्षवर्धन कपूर के लिए ये सब करना कभी आसान नहीं था। हर्ष को फिल्म की शूटिंग से करीब एक साल पहले ही दिल्ली और यूएस में बाकायदा ट्रेनिंग लेनी पड़ी थी। तक जाकर वो घुड़सवारी में इतने पारंगत हो पाए हैं।अपने किरदारों को जीने के लिए हर्ष.सैय्यामी ने हॉर्स राइडिंग से लेकर बाइक राइडिंग तक सीखा। दोनों ने अपनी पहली फिल्म मिर्जया के लिए अथाह परिश्रम किया है। इसी कारण इस नवोदित जोड़ी ने बी.टाउन में हलचल मचा दिया हैए हर तरफ इनके ही चर्चे हैं।7 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही मिर्जया का निर्माण सिनेस्तान फिल्म कंपनी और आरओएमपी पिक्चर्स ने किया है और राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने निर्देशित किया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com