मंडी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 अक्तूबर को हिमाचल प्रदेश के मंडी से तीन बड़ी विद्युत परियोजनाओं को लोकार्पण करेंगे। इसके साथ मंडी के पड्डल मैदान और सिरमौर जिला के केंद्र नाहन में जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने गुरूवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मंडी से प्रदेश की तीन बड़ी विद्युत परियोजनाओं को उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री पार्वती परियोजना चरण-तीन 540 मैगावाट, कोलडैम परियोजना 800 मैगावाट और रामपुर परियोजना 412 मैगावाट को लोकार्पण करेंगे। इस लोकार्पण कार्यक्रम के मौके पर केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग शिरकत करेंगे।
सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर मंडी संसदीय क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों को पूरा करने के लिए भी बड़ी घोषणा करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे से पहले तैयारियों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा 10 अक्तूबर को मंडी का दौरा करेंगे। इसके अलावा प्रदेश भाजपा प्रभारी श्रीकांत शर्मा 12 अक्तूबर को मंडी पहुंचगे और प्रधानमंत्री दौरे की तैयारियों को जायजा लेंगे।