लंदन। इंग्लैंड अगले साल अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिन रात के पहले टेस्ट की मेजबानी करेगा। इंग्लैंडफ्लडलाइट में पांच दिवसीय टेस्ट की मेजबानी करने वाला तीसरा देश बन जायेगा।
आस्ट्रेलिया ने पिछले साल एडीलेड में न्यूजीलैंड के खिलाफ दिन रात के पहले टेस्ट की मेजबानी की थी। पाकिस्तान कोअगले सप्ताह संयुक्त अरब अमीरात में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिन रात का मैच खेलना है। इस मैच में गुलाबी गेंद का इस्तेमाल किया जायेगा। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट 17 से 21 अगस्त के बीच खेला जायेगा।