नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी देश के करोड़ों लोगों को गुमराह होने से रोकने के लिये समाजवादी चिंतक एवं विचारक डॉ.राम मनोहर लोहिया की नीतियों और सिद्धांतों को लेकर नौजवानों के बीच जायेगी तथा 12 अक्टूबर को उनकी 48वीं पुण्यतिथि दिल्ली में संकल्प दिवस के रुप में मनायेगी।
सपा की दिल्ली इकाई की पूर्व अध्यक्ष उषा यादव ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में सैकड़ों नौजवानों को संकल्प दिलाया जायेगा कि वे डॉ. लोहिया की समाजवादी नीतियों एवं सिद्धांतों पर चलकर देश में बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार को दूर करेंगे तथा देश की एकता, अखंडता और धर्मनिरपेक्षता को हर हालत में कायम रखेंगे।
इस कार्यक्रम में लोकसभा सदस्य अक्षय यादव, तेज प्रताप यादव, राज्यसभा सदस्य मुनव्वर सलीम, नीरज शेखर, चंद्रपाल सिंह यादव और उत्तर प्रदेश से राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ओमवीर तोमर सहित अनेक नेता व कार्यकर्ता भाग लेंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal