चंडीगढ़। पंजाब के अमृतसर में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक व्यक्ति ने छेहरटा क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर एक दर्जन बम देखे। बम एक बोरी में रखे गए थे।
सूचना मिलते ही छेहरटा जीआरपी थाना प्रभारी दविंदर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने रेलवे अधिकारियों को इस घटना की सूचना दी। रेलवे ने इस ट्रैक से निकलने वाली सभी गाड़ियों को कुछ समय के लिए अमृतसर तथा अन्य स्टेशनों पर रोक दिया और बम निरोधक दस्ते को घटनास्थल पर बुलाया गया।
दविंदर सिंह के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बोरी में कुल 11 बम थे। जिनमें से अधिकतर जंग लगे हुए तथा खस्ताहालत में थे। उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने बमों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
इस मामले में सेना के अधिकारियों से भी बातचीत की जाएगी। छेहरटा में बम मिलने की घटना के बाद पुलिस ने रेलवे ट्रैक तथा रेलवे स्टेशन पर सर्च आपरेशन चलाया और पूरे क्षेत्र की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।झुग्गी-झोपड़ी वालों को केजरीवाल ने दिया धोखा : योगेंद्र यादव