पटना। राष्ट्रीय जनता दल से जुड़ी एक हैरान करने वाली खबर सामने अाई है। जानकारी के मुताबिक, खबर है कि अब आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद को ही आरजेडी से बाहर निकालने की तैयारी हो रही है। आरजेडी के पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन को भले ही आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद का कट्टर समर्थक माना जाता हो, लेकिन अब शहाबुद्दीन के समर्थक ही लालू प्रसाद को पार्टी से बाहर निकालने का फैसला लिया है।
दरअसल, शहाबुद्दीन मुक्ति आंदोलन के नाम से गठित शहाबुद्दीन के समर्थकों की कमेटी ने गोपालगंज में बुलाई गई एक आपात बैठक में लालू प्रसाद को ही पार्टी से बाहर निकालने के प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है। यानिकी आने वाले समय में लालू का चेहेता शहाबुद्दीन ही उनके लिए मुसीबत खड़ा कर सकता है। शहाबुद्दीन मुक्ति आंदोलन नाम की कमेटी शहाबुद्दीन के समर्थकों ने बनाई है। शहाबुद्दीन मुक्ति आंदोलन की आपात बैठक में कार्यकर्ताओं ने लालू प्रसाद पर कई गंभीर आरोप लगाए है।
कार्यकर्ताओं ने लालू प्रसाद पर आरोप लगाते हुए कहा कि लालू प्रसाद ने ही एक सोची समझी साजिश के तहत शहाबुद्दीन की जमानत को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दिलवाकर रद्द करवाया। शहाबुद्दीन के दोबारा जेल जाने के लिए लालू प्रसाद ही पूरी तरह जिम्मेवार है। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू के कारण पार्टी अपने पुराने जनाधार को खोती जा रही है और उनके ही कारण पार्टी की विश्वसनीयता में भी कमी आई है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि आरजेडी के लिए शहाबुद्दीन ने जो कुर्बानी दी है उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता, लेकिन लालू प्रसाद शहाबुद्दीन के साथ यूज एंड थ्रो की नीति अपना रहे हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal