नयी दिल्ली। देश के पश्चिम, उत्तर और मध्य बाजारों में सीमेंट की कीमतें 30 से 40 रुपये प्रति बैग बढ़ी है। हालांकि मात्रा के हिसाब से वृद्धि नरम रही है।
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा, ”देश में सीमेंट की कीमतों में मासिक आधार पर तीन रुपये प्रति बैग की वृद्धि हुई है और यह अक्तूबर में 332 रुपये प्रति बैग (50 किलो) हो गयी। पश्चिमी, उत्तर एवं मध्य बाजारों में कीमत में 30 से 40 रुपये प्रति बैग की वृद्धि हुई है। हालांकि मात्रा के हिसाब से वृद्धि नरम बनी हुई है।”
मांग के बारे में रिपोर्ट में कहा गया है कि मानसून के कारण इसमें नरमी रही है। उद्योग मात्रा में सालाना आधार पर जुलाई-सितंबर 2016 में केवल 2।3 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
इसमें कहा गया है कि महाराष्ट्र एक बड़ा बाजार है जहां सीमेंट के दाम अक्तूबर 24 रुपये प्रति बैग बढ़े।
इसके अलावा आंध्र प्रदेश, तेलंगाना क्षेत्र में कीमत में मजबूती रही।