नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के 27 विधायकों की सदस्यता रद्द करने वाली एक याचिका चुनाव आयोग को भेज दी है। आयोग अब इस मामले की जांच करेगा।
पार्टी के इन विधायकों के लाभ के पद मामले में फंसने से पार्टी की मुश्किलें बढ सकती हैं। हालांकि इन 27 विधायकों में संसदीय सचिव मामले में फंसे सात विधायक भी शामिल हैं।
इन विधायकों को अस्पतालों में रोगी कल्याण समिति का अध्यक्ष बनाया गया था। अस्पतालों में इन विधायकों को कार्यालय की जगह दी गई है। इसके खिलाफ एक याचिका दायर की गई है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal