Tuesday , January 7 2025

कोहली दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज : मिकी आर्थर

viratपाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच मिकी आर्थर ने टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। इतना ही नहीं आर्थर की माने तो विराट मौजूदा समय में दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं।

आर्थर ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे विराट को खेलते देखना काफी अच्छा लगता है। वह वाकई में कमाल के बल्लेबाज हैं। वह जब भी क्रीज पर आते हैं तो मैं उन्हें देखने के लिए बैठ जाता हूं। वह हर बार अपना बेस्ट प्रदर्शन करते हैं। मुझे दो साल पहले एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में उनके द्वारा बनाए गए 141 रन अब तक याद है। पहली पारी में भी उन्होंने 115 रन बनाए थे।’
विराट ने हाल में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में शानदार 211 रन बनाए थे और वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय टेस्ट कप्तान हैं। 27 वर्षीय विराट की आक्रामकता के बारे में पूछे जाने पर पाकिस्तानी कोच ने कहा, ‘विराट शानदार बल्लेबाज के साथ-साथ एक बेहतरीन कप्तान भी हैं। एक कप्तान के रूप में वह यह जानते हैं कि उनके लिए क्या सही है और क्या गलत है। उनकी कप्तानी में जिस तरह से भारत ने न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप किया वो वाकई में तारीफ के काबिल है। मैं उनका फैन हूं। वह अपने खेल को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं और उनका यह उत्साह कभी कम नहीं होता है।’
भारत द्वारा पाकिस्तान से नंबर वन टेस्ट रैंकिंग छीने जाने के बारे में आर्थर ने कहा, ‘रैंकिंग ही सब कुछ नहीं बताता है, लेकिन टीम का प्रदर्शन जरुर बयां करता है। एक कोच के रूप में मैं चाहता हूं कि खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करे। मुझे उस समय बहुत अधिक संतुष्टि मिलती है जब कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है। क्रिकेट में रैंकिंग से ज्यादा आपका प्रदर्शन मायने रखता है।’

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com