इलाहाबाद । जिले के मेजा थानान्तर्गत पाॅती पावर हाउस के समीप शुक्रवार की रात बाइक की टक्कर लगने से अधेड़ की मौत हो गयी। उक्त थाना क्षेत्र के विसहिजन कला गांव के निवासी बीरबली पाल 47 वर्ष पुत्र हीरालाल सब्जी का कारोबार करके एक पुत्र और तीन पुत्री सहित पूरे परिवार का भरण-पोषण करता था।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात वह साइकिल से घर लौटा था कि पाॅती पावर हाउस के समीप उसे एक बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद उसे उपचार के लिए बाइक सवार ले जा रहा था कि उसकी कचरी मोरी के पास मौत हो गयी तो बाइक चालक शव सड़क के किनारे फेककर फरार हो गये। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को खबर दी। हादसे की सूचना पर परिवार के लोग पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा करके चीरघर भेज दिया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal