नयी दिल्ली। सर्जिकल स्ट्राइक बयानों की बारिश हो रही है। हाल ही में स्ट्राइक का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देने के बाद रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने इसका श्रेय राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) को दिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की सीख ही इस कार्रवाई की बुनियाद बनी। आरएसएस की शिक्षा की बदौलत ही यह हमला मुमकिन हो पाया ।
पार्रिकर ने डिफेंस मिनिस्ट्री और निरमा यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम ‘नो योर्स आर्मी’ में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के पीछे कहीं न कहीं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की शिक्षा है। रक्षामंत्री ने सर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय संघ को दे दिया है।
आपकों बता दें कि इससे पहले मनोहर पर्रिकर ने मुंबई में एक कांफ्रेंस में बोलते हुए पीओके में सफल सर्जिकल स्ट्राइक के लिए बड़ा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया था। उन्होंने कहा था कि पीओके में सफल सर्जिकल स्ट्राइक करने का श्रेय भारतीय सेना और पीएम दोनों को जाता है, लेकिन फैसला लेने और प्लानिंग करने की वजह से ज्यादा श्रेय प्रधानमंत्री को मिलना चाहिए।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal