लखनऊ । लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (एलसीटीएसएल) के प्रबंध निदेशक ए. रहमान ने गुरूवार को बताया कि 240 सिटी बसों में विज्ञापन की दरों में कमी किए जाने के प्रस्ताव को रद्द कर दिया गया है। अब विज्ञापन के संबंध में कमेटी बनाकर नया टेंडर निकाला जायेगा।
श्री रहमान ने यहां बताया कि 26 वीं बोर्ड की बैठक में कबाड़ हो चुकी 13 सिटी बसों की नीलामी ऑनलाइन करने की मंजूरी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि ये बसें रखरखाव के लिए बड़ी समस्या है, इसलिए इनकी नीलामी आॅनलाइन जल्द ही की जायेगी। उन्होंने बताया कि 240 सिटी बसों में विज्ञापन की दरों में कमी किए जाने के प्रस्ताव को भी रद्द कर दिया गया है। अब विज्ञापन के संबंध में कमेटी बनाकर नया टेंडर निकाला जायेगा।