रुड़की। उत्तराखंड के आईआईटी रुड़की में युवा महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि बीसीसीआई के चेयरमैन अनुराग ठाकुर ने आज कहा यदि कोई हमारे देश के टुकड़े-टुकड़े करने की बात करता है तो हमें उसका मुंहतोड जबाब देना चाहिए।
ठाकुर ने कहा कि वह खुद पहाड़ से हैं। जल्द ही उत्तराखंड में बड़े मैच और टूर्नामेंट कराये जाएंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बीसीसीआई में सुधार के मामले में उच्चतम न्यायालय के आदेश का वह सम्मान करते हैं और आगे भी न्यायपालिका का निर्णय उन्हें स्वीकार होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की योजनाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि मोदी एक दूरदृष्टि वाले नेता हैं