Thursday , January 9 2025

रालोद में 24 को शामिल होंगे राज्यमंत्री चौधरी साहब सिंह

rajबागपत। सपा सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री चौधरी साहब सिंह 24 अक्टूबर को बागपत में होने वाली चौधरी अजीत सिंह की जनसभा में रालोद में शामिल होंगे। उनके रालोद में आने से बड़ौत विधानसभा सीट पर भूचाल की स्थिति पैदा हो गयी है।साहब सिंह सपा से प्रत्याशी हैं और मंत्री का दर्जा है फिर भी रालोद में उनका शामिल होना कहीं न कहीं बड़ौत सीट पर चुनावी गोटियां फेंकना माना जा रहा है।

सपा के कद्दावर नेता एवं दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री चौधरी साहब सिंह 24 अक्टूबर को बड़ौत में होने वाली रालोद की जनसभा में पार्टी ज्वाइन करेंगे। वह सपा को छोड़कर लंबे समय बाद रालोद में वापसी कर रहे हैं। पूर्व में वह रालोद से ही 13 महीने विधायक रहे थे। उसके बाद उन्हें कभी भी जीत नसीब नहीं हुई। सपा की ओर से विधानसभा से लेकर लोकसभा चुनाव तक वह हाथ आजमा चुके थे। हर बाद उन्हें हार ही मिलती थी।

जीत का स्वाद वह चख नहीं पाते थे। सपा में आपसी लड़ाई के बीच अब वह रालोद का दामन थामने जा रहे हैं। हालांकि सपा ने उन्हें बड़ौत सीट से प्रत्याशी बनाया हुआ था। उसके बाद वह रालोद में जाएंगे। अपना टिकट छोड़कर और मंत्री का दर्जा छोड़कर वह रालोद का दामन थाम रहे हैं। जिसके बाद रालोदियों में ही हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है। जब से साहब सिंह ने अपने बड़ौत स्थित आवास पर समर्थकों से बातचीत कर ऐलान किया है कि वह रालोद में जाएंगे, तब से रालोद के कुछ नेताओं की तो नींद ही उड़ गई है। सभी को चिंता सताने लगी है कि कहीं साहब सिंह बड़ौत विधानसभा सीट पर अपनी गोटियां फिट न कर दें? सपा के टिकट व मंत्री का दर्जा छोड़कर वह यूं ही पार्टी में नहीं आए हैं, कहीं न कहीं कोई वादा जरूर रालोद मुखिया ने किया होगा।

सभी को बड़ौत के टिकट की चिंता होने लगी है। क्योंकि यहां पहले से ही दर्जनों नेता टिकट की लाइन में है। देखा जाए तो पिछले दिनों बड़ौत में हुई किसान-मजदूर स्वाभिमान रैली में भीड़ जुटाने के लिए नेताओं ने खूब जोर आजमाइश की थी। कई नेता तो ऐसे हैं जो अपना-अपना टिकट पक्का मानकर बैठे हैं। उन्हें पूरी उम्मीद है कि टिकट उन्हें ही मिलेगा, लेकिन अब उनकी भी नींद उड़ गई है। दिनभर रालोदियों के बीच यही चर्चा चलती रही कि आखिर साहब सिंह ने अचानक कैसे पलटी मारने का निर्णय लिया है? आखिर किस सीट पर वह अपनी चुनावी गोटियां फिट करेंगे?

यह तो समय ही बताएगा, लेकिन इतना जरूर है कि रालोदियों के बीच हड़कंप की स्थिति जरूर है। हालांकि जिला नेतृत्व काफी समय से साहब सिंह को बुलाने की तैयारी में था। जिलाध्यक्ष सुखबीर सिंह गठीना पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूती से खड़ा करने की तैयारी में है। इससे पहले सपा के ही दो बड़े नेताओं ठाकुर प्रदीप सिंह व ब्लॉक प्रमुख सुभाष गुर्जर को पार्टी में लेकर आए थे। इनके अलावा अन्य कई नेताओं को रालोद में ज्वाइन करा चुके हैं। बताया जाता है कि साहब सिंह के साथ भी कई बड़े नेता पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com