मुंबई। अब ऐ दिल है मुश्किल के’ सेंसर ने डायलॉग और सीन पर कैंची चला दी है।ऐश्वर्या बच्चन , रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा स्टारर इमोशनल रोमांटिक ड्रामा ‘ ऐ दिल है मुश्किल ‘ 28 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आएगा। इस फिल्म को सेंसर ने यू /ए सर्टिफिकेट दिया है।
यानि करण जौहर की ये फिल्म सिर्फ ‘बालिगो के लिए’ नहीं है लेकिन सेंसर की कार्रवाई से लीक हुए ब्यौरे को देख कर लगता है ऐसा हो सकता था। फिल्म को पांच कट के बाद पास किया गया है जिसमे कुछ डायलॉग भी सेंसर को आपत्तिजनक/ उत्तेजक लगें हैं।
* जहां-जहां अलिज़े के स्मूचिंग सीन हैं उन्हें 50 प्रतिशत तक कम कर दिया गया। फिल्म में अनुष्का शर्मा अलिज़े का रोल निभा रही हैं।* “किसका ज्यादा हॉट है” इस डायलॉग को हटा कर उसकी जगह ” कौन ज्यादा हॉट है ” कर दिया गया।* ‘सरस्वती को दबाओ ‘ डायलॉग की जगह ‘सरस्वती को छिपाओ’ कर दिया गया।* ” उम्र में बड़ी और एक्सपीरियंस में भी कमाल है।

Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal