मुंबई। ऐश्वर्या बच्चन फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल ‘ के प्रमोशन में खुलकर हिस्सा नहीं लेने वाली है लेकिन कपिल शर्मा के शो में उनके शिरकत करने के पीछे करण जौहर के रिक्वेस्ट की बात सामन आयी ।
दरअसल करण जौहर की कपिल शर्मा से अच्छी जमती है और दो साल पहले दोनों ने शानदार तरीके से फिल्मफेयर अवार्ड को भी होस्ट किया था।
बताते हैं कि करीब एक महीने पहले ही करण ने कपिल शर्मा को आश्वासन दिया था कि वो अपनी फिल्म ‘ ऐ दिल है मुश्किल ‘ के प्रमोशन के लिए उनके शो में जरूर आएंगे , लेकिन पाकिस्तान कलाकारों के विरोध के चलते करण इतनी बुरी तरह फंस गए कि उन्होंने प्रमोशन से हाथ खींच लिए। यहां तक की जिस ‘झलक दिखलाजा ‘ शो के वो जज हैं उसकी शूटिंग में भी नहीं गए।
हालांकि कपिल के शो की इम्पॉर्टेंस देखते हुए उन्होंने ऐश्वर्या बच्चन से रिक्वेस्ट की कि वो कपिल के शो का हिस्सा बन जाएं। ऐश ने भी करण की मुश्किलों को समझते हुए तुरंत शो में जाना स्वीकार कर लिया और रणबीर-अनुष्का के साथ कपिल के शो में जा कर खूब धमाल की।
ऐश्वर्या ने पहले कहा था कि वो अपनी बेटी आराध्या की देखभाल के चलते फिल्म के प्रमोशन के लिए हर जगह नहीं जा सकती। हालांकि इसका एक दूसरा पहलू ये भी है कि फिल्म में ऎश्वर्या का रोल मेन लीड की तरह नहीं है और फिल्म रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा को ध्यान में रख कर बनाई गई है ऐसे में प्रमोशन का सारा जिम्मा इन्हीं दोनों को उठाने को कहा गया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal