इंदौर। मध्यप्रदेश सरकार के निवेश मेले में जहां निवेशकों द्वारा भारी उत्साह दिखाया जा रहा है वहीं रविवार को इसमें शामिल होने के लिए केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इंदौर पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोनों केंद्रीय मंत्रियों की अगवानी करते हुए भव्य स्वागत किया।
इंदौर के कन्वेंशन सेंटर में चल रही दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समित का शुभारंभ सत्र में शनिवार को केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, रविशंकर प्रसाद और नरेंद्र सिंह तोमर उपस्थित रहे। रविवार को समिट के दूसरे और अंतिम दिन केंद्रीय मंत्री वेकैंया नायडू और सुषमा स्वराज इसका समापन करेंगे।
दोनो केन्द्रीय मंत्री प्रात: 10 बजे विशेष विमान द्वारा इंदौर पहुंचे जहां मुख्यमंत्री ने दोनों का स्वागत किया। इसके बाद सीधे दोनों मंत्रीद्वय समिट में पहुंच चुके हैं। समिट के रविवार को दूसरे दिन भी निवेशकों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार देशी-विदेशी निवेशकों से लगातार सम्पर्क में हैं और प्रदेश में निवेश के लिए चर्चाओं का दौर जारी है।