सीवान। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जमानत रद्द कर दिए जाने के बाद से पिछले 30 सितंबर से ही सीवान जेल में बंद राजद नेता व पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन सीवान जेल में रहेंगे या दिल्ली के तिहाड़ जेल में जाएंगे, इस संबंध में उच्चतम न्यायालय 24 अक्टूबर यानी सोमवार को फैसला करेगा ।
गौरतलब हो कि पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या में शहाबुद्दीन की संलिप्तता के कारण पत्रकार राजदेव की पत्नी आशा रंजन ने सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका दायर करके मोहम्मद शहाबुद्दीन को तिहाड़ जेल में स्थानांतरित करने की मांग की है ।
आशा रंजन की ओर से अधिवक्ता अंकुर गोगिया व मंजू जेटली ने न्यायमूर्ति दीपक मिश्र व अमिताभ राय की न्यायालय में याचिका दायर की है। सर्वोच्च न्यायालय के सूत्रों से मिलीं जानकारी के अनुसार आशा रंजन की याचिका पर न्यायालय में 24 अक्टूबर को सुनवाई होगी ।