कुशीनगर । जिले के पड़रौना में ससुराल आए एक युवक को उसके श्वसुर ने पीट-पीट कर मार डाला। घटना का कारण पति-पत्नी का विवाद है। आरोपी श्वसुर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना रविवार सुबह की है।
तमकुहीराज के धुरिया इमलिया गांव के हीरा के पुत्र नागा (30) की शादी पड़रौना कोतवाली क्षेत्र के मोहनपट्टी के मोहन चौहान की पुत्री बबीता से पांच साल पूर्व हुई थी। पत्नी कई महीनों से पति से खिन्न होकर मायके में रह रही थी।शनिवार को नागा ससुराल आया था और पत्नी को मनाकर घर ले जाना चाहता था। पर रविवार को सुबह पति पत्नी के बीच रूपए के लेन देन को लेकर शुरू हुआ विवाद उग्र हो गया।
इसी बीच श्वसुर मोहन ने नागा को लाठी से पीटना शुरू कर दिया। नाजुक स्थान पर गंभीर चोट लगने के कारण नागा ने मौके पर तड़प कर दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पर तब तक आरोपी श्वसुर फरार हो चुका था। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया और युवक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal