Monday , January 6 2025

तीन तलाक पर छोड़ी गई महिला ने पीएम से लगाई न्याय की गुहार

tinमुंबई। बारामती की रहने वाली ट्रिपल तलाक से पीड़ित एक मुस्लिम लड़की ने प्रधानमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। दो साल बाद 18 वर्षीय आर्शिया को उसके पति ने तलाक दे दिया।

गौरतलब है कि बारामती की रहने वाली 18 वर्ष की आर्शिया की शादी महज 16 वर्ष की उम्र में एक सब्जी विक्रेता मोहम्मद काजिम से हुई थी। उसको एक बच्चा भी हुआ, लेकिन सिर्फ दो साल शादीशुदा जिंदगी जीने के बाद काजिम ने एक कागज पर तीन बार तलाक लिखकर आर्शिया को आठ माह के बच्चे के साथ घर छोडऩे पर मजबूर कर दिया। अब आर्शिया ने पीएम मोदी से न्याय की गुहार लगाते हुए यूनिफार्म सिविल कोड को लागू करके मुस्लिम महिलाओं को इस ट्रिपल तलाक के से मुक्ति दिलाने की मांग की है।

आर्शिया का कहना है कि पीएम मोदी उसकी जैसी महिलाओं की मदद करें और ट्रिपल तलाक की इस परंपरा को खत्म करें, जिसने अनगिनत महिलाओं की जिंदगी बर्बाद कर दी है। आर्शिया ने बताया कि उसे कहा गया था कि शादी के बाद भी वह अपनी पढ़ाई जारी रख सकेगी। लेकिन यह वादा निभाया नहीं गया, और उसे तलाक देकर छोड़ दिया गया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com