जम्मू। आरएसपुरा सेक्टर में मंगलवार के दिन से शुरू हुई गोलीबारी देर रात तक जारी रही जिसमें करीब 10 लोग घायल हो गए। इसमें पाकिस्तान के तीन जवानों सहित सात लोगों की मौत हो गई व 15 लोग घायल हो गए। इस दौरान पाक की 6 चौकियों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
पाकिस्तान की ओर से आरएसपुरा सेक्टर में दिन में गोलीबारी शुरू दो गई थी जो देर रात तक चली इस गोलीबारी में एक ही परिवार के छह लोग घायल हो गए थे और करीब आधा दर्जन पशु भी घायल हुए थे जबकि देर रात हुई गोलीबारी में चार लोग और घायल हो गए। कुल मिलाकर इस सेक्टर में 10 लोग घायल हुए हैं।