जम्मू। बारामूला के सोपोर क्षेत्र में बंद के बीच रेहड़ी पर कुछ नकाबपोश लोगों ने पेट्रोल बम फेंका तथा श्रीनगर के सदी कदल व पारीपोरा में एक आटोरिक्शा व ट्रक को आग के हवाले कर दिया।
आज सुबह कुछ नकाबपोश लोगों ने उत्तरी कश्मीर के उपजिला अस्पताल के पास खड़ी रेहड़ी फड़ी वालों के बीच एक रेहड़ी पर पेट्रोल बम से हमला किया जिसमें रेहड़ी पर रखे कपडे नष्ट हो गये। पेट्रोल बम फेंकने के बाद नकाबपोश वहां से फरार हो गये तथा विस्फोट के तुरंत बाद रेहड़ी फड़ी वाले भी वहां से भाग निकले।
इसी बीच श्रीनगर के सदी कदल क्षेत्र में बीती देर रात कुछ उपद्रवियों ने एक आटो रिक्शा को तथा पारीपोरा में एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया।
पुलिस तथा सुरक्षाबलों ने इन उपद्रवियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी रखा है जिसके अंर्तगत कुछ लोगों की गिरफारियां भी की गई हैं। कश्मीर घाटी में अलगाववादियों के बंद का असर कम होता देख उनके समर्थक बार-बार ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal