इलाहाबाद। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को सुगम व सुविधाजनक यात्रा के दृष्टिगत आनंद विहार-बलिया के मध्य नई साप्ताहिक सुपरफास्ट भृगु एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया गया है।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार गाड़ी 22428-22427 सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष में गाड़ी संख्या 22428 आनंदविहार (टर्मि.) से प्रत्येक शनिवार तथा गाड़ी संख्या 22427 बलिया से प्रत्येक रविवार को चलेगी।
इस गाड़ी संरचना में तृतीय वातानुकूलित के 1, द्वितीय वातानुकूलित के 1, स्लीपर श्रेणी के 6 सामान्य श्रेणी के 4 डिब्बे होंगे। इस गाड़ी का शुभारम्भ गाड़ी सं. 02555 के रूप में 28 अक्टूबर को 15.30 बजे बलिया रेलवे स्टेशन से किया जायेगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal