कोलकाता। पश्चिम बंगाल में लोकसभा की दो तथा विधानसभा की एक सीट पर उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिये हैं।
गुरूवार को भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद प्रदेश भाजपा को भेजी गयी सूची के अनुसार उत्तर बंगाल की कूचबिहार लोकसभा सीट से हेम चंद्र बर्मन, पूर्व मेदिनिपुर जिले की तमलूक संसदीय सीट से प्रो. अम्बुज मोहंती तथा बर्दवान जिले की मंतेश्वर विधानसभा सीट से विश्वजीत पोद्दार को मैदान में उतारा गया है।
उल्लेखनीय है कि उपरोक्त तीन सीटों के लिये 9 नवंबर को मतदान होना है। उपचुनाव के लिये गत बुधवार को अघिसूचना जारी किये जाने के साथ ही नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal