गुवाहाटी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत शुक्रवार को दो दिवसीय कार्यक्रमों के तहत गुवाहाटी पहुंचे। राजधानी गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ अंतरराषट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद वे सीधे राजधानी के पलटन बाजार स्थित संघ कार्यालय केशव धाम पहुंचे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज शाम को असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल का सरसंघचालक जी से मिलने का कार्यक्रम है। वहीं शाम को राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से भी सौजन्य मुलाकात का कार्यक्रम है।
वहीं आगामी कल शनिवार की सुबह राजधानी के धारापुर स्थित चातुर्मास स्थल में विराजमान जैन मुनि आचार्य महाश्रमण से भी मिलेंगे। वहां पर सरसंघचालक जी का बौद्धिक है। बौद्धिक के बाद वे गुवाहाटी से प्रस्थान करेंगे।