कानपुर। जिले के संचेडी में फसल की रखवाली कर रहे किसान का शव ट्यूबबेल के पास मिलने से हड़कम्प मच गया। मृतक के गले पर मिले निशान से गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका जतायी जा रही है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है। सचेंडी कस्बा निवासी अवधेश पाण्डेय उर्फ साहू (40) किसान थे। शनिवार को किसान का शव उनके खेत में लगे ट्यूबबेल के पास मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे एसओ प्रदीप कुमार सिंह फोर्स के साथ पहुंचे। शुरूआत जांच में मृतक के गले पर निशान मिलने से उसके गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
पूछताछ में मृतक किसान का नाती सेठ से धान की फसल के बटवारे को लेकर अनबन की बात प्रकाश में आयी है। एसओ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। मृतक के परिजन जिसके खिलाफ भी तहरीर देंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal