नई दिल्ली । राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज देशवासियों को दिवाली की पूर्वसंध्या पर बधाई दी और कामना की कि यह ज्योतिपर्व लोगों की जीवन से अज्ञानता का अंधेरा दूर करे तथा आशा एवं समृद्धि लाए।
राष्ट्रपति ने अपने बधाई संदेश में कहा, ‘‘दिवाली बेहतर कल के लिए आशा एवं आकांक्षा का अग्रदूत है। यह बुराई पर अच्छाई की जीत का महत्व को दर्शाता है
इस वर्ष दीये जलाने से अज्ञानता का अंधेरा एवं दुखदर्द दूर हो तथा हमारा जीवन आशा एवं समृद्धि से प्रज्ज्वलित हो जाए। ” उन्होंने कहा, ‘‘इस दिन हम कम सौभाग्यवान एवं जरुरतमंदों के लिए प्यार, देखभाल एवं अपनापन का दीप जलाकर उनके जीवन में खुशहाली लाने का प्रयास करें। यह ज्योतिपर्व देश के सभी घरों में खुशहाली, शांति एवं समृद्धि लाए। हम सभी सुरक्षित एवं प्रदूषणमुक्त दिवाली मनाएं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal