नई दिल्ली। मजबूत वैश्विक रख के साथ साथ दीवाली के मौके पर त्यौहारी मांग को पूरा करने के लिए आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव 160 रपये बढकर 30,750 रपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
सोने की ही तरह औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढने से चांदी भी 300 रपये की तेजी के साथ फिर से 43,000 रपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई।
बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू हाजिर बाजार में दीवाली मांग को पूरा करने के लिए आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढने से मुख्यत: बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी आई।
इसके अलावा विदेशी बाजारों में भी सोने का भाव तेजी के साथ तीन सप्ताह के उच्च स्तर पर जा पहुंचा। इससे भी यहां कारोबारी धारणा पर अनुकूल असर हुआ।
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कल के कारोबार में सोने का भाव 0।52 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,274।70 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0।77 प्रतिशत बढकर 17।73 डॉलर प्रति औंस हो गया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal