दक्षिण दिनाजपुर। बालुरघाट पुलिस ने अवैध रूप से भारत में घुसने के आरोप में दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि दोनों को शुक्रवार देर रात बालुरघाट थाने के बोल्ला इलाके से गिरफ्तार किया गया।
इनके नाम इद्रीस अली (32) एवं रविउल इस्लाम (29) है। दोनों बांग्लादेश के नवगांव जिले के नारायणपुर इलाके के रहनेवाले हैं।बालुरघाट थाने के आईसी संजय घोष ने बताया कि शुक्रवार रात दोनों आरोपियों को बोल्ला इलाके में संदिग्ध अवस्था में घूमते देख हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे बांग्लादेश सीमा से सटे हिली इलाके से कांटातार विहीन सीमांत क्षेत्र से होते हुए भारत घुसे थे। यहां से वे बस से हिली के बोल्ला पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ जारी थी। आईसी ने पूछताछ में इस मामले में कुछ अहम सुराग हाथ लगने की उम्मीद जताई।