अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार जिले के बक्सा रिजर्व फॉरेस्ट में शनिवार को एक पूर्ण वयस्क हाथी के शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनीखेज फैल गयी।
बक्सा रिजर्व फॉरेस्ट के पूर्व डिविजन के हाथीपोता बीट के निकट धान के खेत में सुबह ग्रामीणों ने हाथी का शव देखा और वन विभाग को इसकी सूचना दी।
वनाधिकारी उज्जवल घोष ने बताया कि खेत के चारों ओर बिजली के तार की घेराबंदी से काफी दूर हाथी का शव पाया गया। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
गौरतलब है कि भोजन की तलाश में हाथियों के जंगल से निकलकर खेल खलिहानों एवं रिहायशी इलाके में घुस आना आम बात है। ऐसे में कई बार हाथी समेत अन्य जीव हादसे के शिकार हो अपनी जान गंवा बैठते हैं।